शहीद रमेश को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

बटालिक सेक्टर में तैनात फर्स्ट महार रेजीमेंट के शहीद जवान रमेश बहुगुणा को पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।


बीते दिनों बटालिक सेक्टर में तैनात फर्स्ट महार रेजीमेंट के जवान रमेश बहुगुणा को कोल्ड इंजरी हो गई थी। आनन फानन में जवान को इलाज के लिए लेह स्थित अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टरों ने जवान की हालत को गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मगर तीन फरवरी को जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह सूचना मिलते ही जवान के परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद रमेश बहुगुणा मूलरूप से टिहरी जिले में चंबा के समीप साबली गांव के रहने वाले थे।
बुधवार को सैन्य सम्मान 24 फील्ड रेजीमेंट के कैप्टन आरके भदौरिया ने शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। इसी रेजीमेंट के 13 जवानों ने फायर दागकर और लास्ट पोस्ट रोज बैंड धुन बजाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। यहां पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, जीएमवीएन उपाध्यक्ष केके सिंघल और नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल ने भी शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान फर्स्ट महार रेजीमेंट के सूबेदार सुभाष कदम, मेजर गणेश, बृजभूषण बहुगुणा, टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, पूर्व विधायक ओप गोपाल रावत, एआईसीस सदस्य जयेेंद्र रमोला और बड़ी सख्या में ग्राम साबली के लोग उपस्थित रहे।