कांस्टेबल ने ने पेश की मिसाल, बहनों की शादियां टाल डयूटी पर लौटा

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रुड़की में तैनात एक उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल ने अपनी दो बहनों की शादियां डाल दी हैं। कांस्टेबल छुट्टी लेकर घर आया था लेकिन बुधवार को वह ड्यूटी पर वापस रुड़की लौट गया।


 

कोरोना वायरस में सोशल डिस्टेंसिंग की अपील को लोग भी खुद बढ़-चढ़कर मान रहे हैं। इसी के चलते उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल ने अपनी दो बहनों की शादियों को टाल दिया है शादियां 28 मार्च को होनी थी। बंजारावाला में रहने वाले कॉन्स्टेबल शकील अहमद इन दोनों साथियों को टाल कर वापस अपनी ड्यूटी पर रुड़की पहुंच गए हैं।

शकील अहमद की इस पहल को आसपास के लोग और उनके रिश्तेदार खूब सराहना कर रहे हैं। संगीत कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर अपने घर आए थे ताकि वह अपनी बहनों की शादी का सारा बंदोबस्त कर सके। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार की अपील पर उन्होंने यह शादी कैंसिल करने कानिर्णय लिया है।